रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। वो कहते है की “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है” इस कहावत को सच कर दिखाया है यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी अंतर्गत तहसील निघासन क्षेत्र के रकेहटी कस्बे के निवासी पूर्व प्रधान अजय गुप्ता के पुत्र डॉ आनंद कुमार ने! दरअसल आनंद कुमार शुरू से पढ़ाई के प्रति काफी ज्यादा जुझारू और लगनशील थे। इन्होंने अपनी शुरू की पढ़ाई निघासन कस्बे के ही एक विद्यालय से की और कक्षा 8 पास करने के बाद ये लखीमपुर शहर चले गए वहां इन्होंने कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई पूरी की और फिर बीच में कुछ समय इन्होंने तैयारी भी की जिसके बाद 2013 में बीएचयू (BHU) से एमबीबीएस(MBBS) NEET की पढ़ाई शुरू की और उसमे सफलता अर्जित करने के बाद 2019 में बीएचयू से ही एमएस(multiple sclerosis) की पढ़ाई पूरी कर ली।
केजीएमसी में कंबाइंड प्रीमेडिकल टेस्ट दिया जिसमे इन्होंने 121वीं रेंक हासिल की उसके बाद 2022 में इलाहाबाद के यूआईएमएस में एक साल सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्य किया और 2023 में 6 माह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी कार्य किया। जिसके बाद आनंद का मन अपने क्षेत्र में एक अच्छा हॉस्पिटल खोलने का हुआ जिससे वो क्षेत्र में रहकर क्षेत्र के लोगों की भी सेवा कर सके और वह यही सोचकर लखीमपुर खीरी अपने घर आ गए।
आनंद ने 30 अक्टूबर 2024 को निघासन के ढखेरवा रोड पर अपना खुद का “चिराग मल्टी स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल एवम ट्रामा सेंटर” का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शरद बाजपेई ने किया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र में काफी खुशी है क्योंकि अभी तक निघासन क्षेत्र में कोई भी अच्छा हॉस्पिटल नही था। डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया की सप्ताह में एक दिन हड्डी रोग, बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया की इस हॉस्पिटल में नार्मल व सिजीरियन डिलिवरी के साथ सभी प्रकार के आप्रेशन व जनरल मेडिसिन, फार्मेसी एवम एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
पिता के सपने को किया सच
डॉ आनंद कुमार के पिता अजय गुप्ता का शुरू से ही सपना था की उनका बेटा बड़ा होकर अच्छा व काबिल डॉक्टर बने और निघासन क्षेत्रवासियों की सेवा करे। पिता के इस सपने को अपना सपना समझ डॉ आनंद कुमार मेहनत और लगन से उसे पूरा करने में लग गए और अब उन्होंने उसे सच कर दिखाया है।