---Advertisement---

अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी।

---Advertisement---

निघासन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के परागीपुरवा गांव निवासी एक छात्रा के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दुधवा नेशनल पार्क में मिला ऐसा दुर्लभ जीव की पार्क प्रशासन में दौड़ी खुशी की लहर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

गुरुवार की दोपहर परागीपुरवा निवासी मंगरे की पुत्री प्रियांशी(16) कस्बे के गायत्री इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। रोज की तरह वह गुरुवार को भी स्कूल से पढ़कर घर लौटी और स्कूल बैग रखकर कपड़े बदले उसके बाद वह घर पर बिना बताए कहीं चली गई देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता हुई और उसे इधर उधर तलाशने लगे। इस दौरान उन्हें जानकारी लगी की एक लड़की ढखेरवा पुल से नदी में कूदी है। छात्रा के परिजन ढखेरवा पुल पर पहुंचे तो वहां छात्रा की चप्पल मिले जिसके बाद उन्होंने ढखेरवा चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी।

चुनाव नामांकन के दौरान दबंग महिला विधायक ने पुलिस के सामने अधिकारी से छीना पर्चा, वीडियो हुआ वायरल।

शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और ढखेरवा पुल के पास शारदा नदी में छात्रा की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक छात्रा का कुछ भी पता नहीं चल सका।
छात्रा के चाचा श्यामू ने बताया की गांव में ही छात्रा के नाना ऋषिपाल का घर है। छात्रा स्कूल से आने के बाद रोज उनके घर जाती थी गुरुवार को भी घर वालों ने समझा कि छात्रा वहीं गई है मगर जब देर शाम वापस नही आई तो ननिहाल से जानकारी की गई तो पता चला की छात्रा वहां गई ही नहीं थी।

हाइवे पर पुलिस व पब्लिक की मौजूदगी में अचानक खड़ा हो गया मुर्दा, बाद में पूरा माजरा जान सब हैरान! देखें वीडियो

चौकी इंचार्ज ढखेरवा रविंद्र सोनकर ने बताया की ढखेरवा पुल के पास से छात्रा के चप्पल बरामद हुए है मगर छात्रा नदी में कूदी है या नही इसकी जानकारी किसी को नहीं है। एनडीआरएफ द्वारा तलाश जारी है मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है शारदानगर बैराज पर भी जानकारी दे दी गई है।

इस फोन के लांच होते ही मार्केट में जमा हुई भारी भीड़, इसके शानदार फीचर्स को देख दाम लगेंगे बेहद कम।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV