इस फोन के लांच होते ही मार्केट में जमा हुई भारी भीड़, इसके शानदार फीचर्स को देख दाम लगेंगे बेहद कम।

---Advertisement---

infinix hot 50 5G: स्मार्टफोन की दुनिया में इनफिनिक्स भारतीय बाजार में अच्छी पैठ बना चुका है। हाल ही में कंपनी ने अपनी हॉट सीरीज में नया फोन हॉट 50 5जी भारत में बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें एआई वालपेपर जेनरेटर, एआई कैम, एआई ऐप बूस्टर, एआई बैटरी प्रोटेक्शन जैसे फीचर मिलेंगे। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल 9 सितंबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी।

इस फोन का कैसा है डिजाइन:

यह फोन 7.8 मिलीमीटर मोटा है, जिसके कारण इसे पकड़ने में यह काफी पतला महसूस होता है। फोन के पीछे के पैनल में एक दोहरा कैमरा सेटअप है, जो घुमावदार किनारों के साथ एक आयताकार मॉड्यूल में लगाया गया है। इसे चार रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से ड्रीमी पर्पल रंग के विकल्प में लेदर का बैक पैनल मिल रहा है। अन्य तीन में सामान्य रियर पैनल है। फोन में 6.7 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 एसओसी प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज के साथ है। यह फोन एक्सओएस 14 पर चलता है। कैमरा की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 12 से अधिक कैमरा मोड हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सामने का कैमरा भी है। दिलचस्प बात यह है कि एलईडी फ्लैश पीछे और आगे, दोनों कैमरों के लिए मौजूद है।

यह फोन इन रंगों में मौजूद:

स्मार्टफोन को स्लीक ब्लैक, वाइब्रेंट ब्लू, सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल (वेगन लेदर) रंगों में खरीदा जा सकता है।

इस फोन की क्या होगी कीमतः

इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment