मौसम विभाग: भीषण गर्मी की उमस से राहत के लिए बारिश का इंतजार था। लोगों का कहना था की जब भारी बारिश होगी तब गर्मी से राहत मिलेगी। लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए मानसून ने रुख बदल लिया है अब यूपी के पूर्वी क्षेत्रों के काले काले बादल छाने लगे है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में बीते दिनों जोरदार बरसात हुई भी है। जिसके चलते नदियों उफान पर है।
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे विनोद कांबली की इस हालत का जिम्मेदार कौन? देखें वायरल विडियो।
मंगलवार को भी यूपी के कई जिलों में जैसे लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बहराइच, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, देवरिया, अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों में काले बादल छाए रहे और जोरदार बरसात भी हुई। वही बुधवार की सुबह भी बादल बने रहे व हल्की हल्की बारिश की फुहार गिरती रही। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेताया है की अगले 10 अगस्त तक यूपी के कई जिलों भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के साथ ही पश्चिमी यूपी में भी भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बाढ़ का ऐसा मंजर शायद ही आपने देखा हो, शारदा नदी ने कई घरों को अपने आगोश में लिया, देखें वीडियो।।