भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे विनोद कांबली की इस हालत का जिम्मेदार कौन? देखें वायरल विडियो।

---Advertisement---

विनोद कांबली: करोड़ों के मालिक रहे विनोद कांबली बदल गई जिंदगी। उन्हें इन दिनों काम की तलाश है, आलम यह है की उनके पास कोई अच्छा स्मार्ट फोन भी नही है जबकि उनके इस हालत की जानकारी उनके अच्छे दोस्त सचिन तेंदुलकर को सब मालूम है।

विनोद कांबली एक दौर में टीम इंडिया की शान थे आज परिवार चलाने के लिए काम की तलाश में है। विनोद कांबली ने अपने शुरुआती मैचों में ही 793 रन बनाकर तहलका मचा चुके है। 1993 का वो दौर जब विनोद कांबली की बल्लेबाजी से विरोधी कांप जाया करते थे अब भारतीय क्रिकेट टीम का वही खिलाड़ी बेरोजगारी से परेशान है। विनोद कांबली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मगर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे विनोद कांबली अपने दोनो पैरों से चल भी नहीं पा रहे है। उन्हें ऐसे आलम में कुछ लोग पकड़कर अंदर ले जाते हुए दिख रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय टीम के अच्छे खिलाड़ी की ऐसी स्थिति वाकई चिंताजनक है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment