रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी: शुक्रवार देर रात फोन पर मिली सूचना पर एसडीएम ने तहसीलदार के साथ छापा मारकर अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टर- तीन ट्राली, एक रीपर मशीन व एक जेसीबी को सीज कर दिया। इसके अलावा मौके से एक लावारिस बाइक भी मिली। वहां खनन कर रहे लोग भाग गए। खनन की सूचना अफसरों को देने के साथ ही सभी गाड़ियां पुलिस थाने के सुपुर्द कर दी गई।
एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे फोन पर जानकारी मिली कि निघासन थाने के पुरैना व सिंगाही थाने के मोतीपुर गांव के बाहर एक खेत में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर वह तहसीलदार भीमचंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। वहां रेपर मशीन से खनन के साथ दो ट्रैक्टर और एक ट्राली मिलीं व मोतीपुर में एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और दो ट्राली मिली। अफसरों की गाड़ियां देख वहां काम कर रहे सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। खनन परमिशन के साथ ही ट्रैक्टर के कागज न मिलने पर रीपर मशीन, चारों ट्रैक्टर- ट्रालियों व जेसीबी मशीन को संबंधित थानो की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मौके से लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल भी मिली। उसे भी थाने में दाखिल कराया गया।
अवैध खनन पर एसडीएम की नजरें तिरछी, बीती रात छापेमारी में कई वाहनों को किया सीज।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: