मोबाइल बेचने से पहले कर लें ये जरूरी काम वरना जिंदगी भर पछताना पड़ेगा।।

---Advertisement---

मोबाइल टिप्स: यदि आप अपना स्मार्टफोन किसी को बेचना चाह रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप अपने व्यक्तिगत डेटा के दुरुपयोग से बचने के लिए अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को ठीक से फैक्ट्री रीसेट करके ही अपना फोन किसी के हाथ में इस्तेमाल के लिए दें। फैक्ट्री रीसेट आपके फोन को उसकी मूल स्थिति में ला देता है। इस प्रक्रिया को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। फैक्ट्री रीसेट के बाद आपका फोन एक साफ स्लेट की तरह हो जाता है, और किसी को भी निश्चिंत होकर इस्तेमाल के लिए दे सकते हैं।

एंड्रॉइड फोन में ये करें :

  • सेटिंग्स ऐप खोलें, सिस्टम विकल्प पर जाएं।
  • रीसेट विकल्प ढूंढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल करें और उस पर टैप करें।
  • सभी डेटा मिटाएं या फैक्टरी रीसेट चुनें।
  • संकेत मिलने पर अपना डिवाइस पिन दर्ज करें। ‘सब्मिट’ या ‘डन’, या प्रक्रिया पूरी होने के संकेत का जो भी बटन दिया गया हो, उसे दबाएं ।
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment