---Advertisement---

अब बिजली बिल की छुट्टी करने मार्केट में आ गया सोलर AC, गर्मी से राहत कीमत भी बेहद कम।।

---Advertisement---

सोलर AC: इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है और हर इंसान इस दिनों लू व गर्मी से खुद को बचाने में जुटा है। गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है की पंखे भी गर्म हवा फेकते है। ऐसे हर इंसान की पहली पसंद ac बनी हुई है मगर ac खरीदना सबके बस की बात भी नहीं है लेकिन मानो ac खरीद भी लिया तो बिजली बिल जमा करने में लाले लग जाते है। ऐसे में इन दिनों बाजार में सोलर एसी बड़ा वायरल है।

यह एसी लाइट से नही बल्कि सोलर पैनल से चलती है जिसको एक बार खरीदने पर जो भी खर्च हो मगर उसके बाद खर्चा कुछ भी नही होता। अगर आप नॉर्मल एसी का इस्तेमाल करते हैं तो दिनभर में 14-15 घंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है। इससे पूरे माह करीब 600 यूनिट की खपत होती है। इस तरह करीब 4,500 रुपये बिजली बिल आ जाता है। लेकिन सोलर एसी चलाने पर न के बराबर बिलजी बिल आता है। साथ ही सोलर एसी पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद हो जाता है। सोलर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। सोलर पैनल में केवल बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च आता है। इसे आप बाजार में किस्तों पर भी खरीद सकते या आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते है। एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक होगी। जबकि 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होती है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV