---Advertisement---

पानी की टंकी में जमा होती है सिल्ट तो अब इसकी टेंशन खत्म सिर्फ टंकी में डाल दें ये लकड़ी।

---Advertisement---

अजब गजब: हम में से अधिकांश लोगों के घरों में पानी की टंकी होती है। जिसमे एक समस्या यह बनी रहती है की टंकी के अंदर सिल्ट जमा हो जाती है और फंगस के चलते पानी में बदबू आने लगती है। जिसको लेकर हम सभी समय समय पर पानी की टंकी की सफाई किया करते है मगर ये समस्या खत्म नहीं होती है।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन ने कुछ इस अंदाज में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल।।

लेकिन अब इस समस्या का हल मिल चुका है। कुछ जानकारों के अनुसार पानी की टंकी में यदि हम जामुन की लकड़ी डाल दें तो टंकी के अंदर सिल्ट नही जमा होगी और न ही उसने फंगस होगा। ऐसा करने पर पानी में ताजगी बनी रहती है। जामुन की लकड़ी पानी में कभी सड़ती नही है इसलिए यह पानी में लंबे समय तक चलती है और पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया एवम फंगस को खत्म कर लंबे समय तक उसकी ताजगी को बनाए रखने का काम करता है। जानकर बताते है की पानी की टंकी में जामुन की लकड़ियां डालने से कम से कम 10 साल तक न तो पानी में सिल्ट जमा होगी और न ही पानी बैक्टीरिया जमा होंगे।

बब्बर शेर के दीदार हेतु विदेशी पर्यटकों को भा रहा इटावा सफारी पार्क, पर्यटकों में खासा उत्साह।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV