---Advertisement---

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन ने कुछ इस अंदाज में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल।।

---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: Pub G गेम से शुरू हुई प्रेम कहानी पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत के उत्तरप्रदेश तक खींच लाई थी। जब पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत पहुंची थी तो उन दिनों ये और सचिन दोनो खूब चर्चा में रहे थे।

हर तरफ सिर्फ सीमा और सचिन के ही बारे में बातें होती रहती थी। धीरे धीरे चर्चाओं का दौर खत्म हुआ और सीमा और सचिन ने शादी करके अपनी जिंदगी शुरू कर दी। अब ये दोनो वैसे भी खूब वायरल थे तो इन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया और देखते ही देखते इनका चैनल निकल पड़ा। इनके यूट्यूब चैनल पर 1.79M सब्सक्राइबर है और आए दिन उसी चैनल पर अपने वीडियो डाला करते है। इन दिनों सचिन और सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दोनो “छोटे मियां बड़े मियां” फिल्म के गाने “चलो इश्क लड़ाए” पर डांस करते हुए दिखे जा रहे है। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग अपनी तरह तरह की क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

लखीमपुर खीरी में पत्रकार के सवाल पर भड़के राजपाल यादव मोबाइल पर मारा झपट्टा, वीडियो हुआ वायरल।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV