---Advertisement---

किसानों के चेहरे खिले, इस दिन आयेगी किसान सम्मान निधि ₹2000 की 17वीं किस्त।

---Advertisement---

किसान सम्मान निधि: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक साल में 6 हजार रुपए उनके खाते के दिए जाते है। ये रुपए 2 हजार की किस्त के रूप में चार माह के अंतराल में तीन बार दिए जाते है। इन रुपयों से किसानों को काफी सहूलियत मिलती है। जब किसान सम्मान निधि की किस्त समय से मिल जाती है तो उन्ही रुपयों से किसान अपने खेतों में सिंचाई करवाता है या फिर दुकान से कीटनाशक खरीद कर खेतों में डाल देता है। छोटे किसानों के लिए ये रकम काफी है और उनको इस योजना से काफी सहूलियत भी मिल रही है।
हम सभी जानते है की पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। इस योजना से लगभग 14 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

इस दिन आयेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त अभी तक किसानों को प्राप्त हो चुकी है। अब सभी किसानों की निगाहें 17वीं किस्त पर टिकी हैं। हालांकि अभी 17वीं किस्त के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है की यह किस्त जून माह के अंत तक किसानों को प्राप्त हो जाएगी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV