---Advertisement---

T-20 वर्ल्ड कप का हुआ आगाज USA ने Canada को हराया, भारत का पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को होगा।

---Advertisement---

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज पहला मैच USA vs Canada के बीच खेला गया। USA ने कनाडा को 14 गेंद शेष रहते 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। USA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जिसमें कनाडा ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। USA के एरॉन जोंस ने 10 छक्कों के साथ 40 गेंदों 94 रन बनाकर USA को जीत दिलाई। एरॉन जोन्स को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

आज शाम को एक अन्य मुकाबले में वेस्टइंडीज का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से है। T-20 क्रिकेट विश्वकप इस बार अमेरिका,कनाडा और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट में रिकार्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमे 5-5 टीमों के 4 ग्रुप के बीच मुकाबले होंगे। 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा। 9 से 23 जून तक सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। 27 जून को फाइनल होगा, राउंड रॉबिन के आधार पर होंगे 40 मैच,हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें पाएंगी सुपर-8 का टिकट।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा जो 5 जून को आयरलैंड में खेला जाएगा। ज्ञात हो की भारत ने 2007 में पहले विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड 2 बार जीत चुकी है T-20 विश्वकप।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV