---Advertisement---

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित की शादी को लेकर रिद्धिमा ने तोड़ी चुप्पी कही ये बात।

---Advertisement---

रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर इन दिनों एक खबर खूब वायरल हो रही है। कहा जा रहा है की सारा तेंदुलकर नही बल्कि रिद्धिमा पंडित जो की शुभमन गिल से 9 साल बड़ी है उनसे शादी रचाने जा रही है। यहां तक की कौन से महीने में शुभमन और रिद्धिमा पंडित की शादी किस महीने में होगी ये भी लोगों ने वायरल कर दिया। वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है की दोनो की शादी दोनो की शादी दिसंबर 2024 में होगी।

रिद्धिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी कही ये बात

लेकिन इससे पहले रिद्धिमा पंडित ने सच बता दिया है। दरअसल रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी खबरें वायरल हो रही थी। ये भी कहा जा रहा था रिद्धिमा पंडित और गिल एक दूसरे से प्यार करते है और दोनो जल्द शादी करने जा रहे है। लेकिन अब इन दावों को रिद्धिमा पंडित ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है की वो दिसंबर 2024 में शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में नही बंधने जा रही है।
मिडिया रिपोर्ट की माने तो रिद्धिमा पंडित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने कहा था की “में रिपोर्टर के बहुत से कॉल पर जग गई हूं वो सब मेरी शादी के बारे में सवाल पूछ रहे थे लेकिन मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला होगा तो में खुद एनाउंसमेंट करूंगी। वायरल हो रही खबर ने बिलकुल सच्चाई नही है।” बता दें की टीवी शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से रिद्धिमा पंडित ने खूब लोकप्रियता हासिल की है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV