---Advertisement---

हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच चल रहे बवाल को लेकर नताशा ने तोड़ी चुप्पी कही ये बात।

---Advertisement---

हार्दिक पंड्या और पत्नी नताशा: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए हार्दिक बैटिंग और बॉलिंग दोनों में फ्लॉप रहे। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक की कप्तानी में 17वें सीजन में सबसे निचले स्थान पर रही। वहीं अब उनके पर्सनल लाइफ को लेकर एक हैरान करने वाली बात सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और शायद दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से नताशा सुर्खियों में हैं। सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस को हार्दिक के आईपीएल प्रदर्शन को लेकर ऑनलाइन धमकाया भी गया था। नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी 31 मई 2020 को हुई थी और उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था।

बता दें कि सोशल मीडिया एक पोस्ट वायरल हो रही है कि ‘क्या नताशा और हार्दिक अलग हो गए?’ सोशल मीडिया पर किसी ने मंगलवार को पोस्ट किया, यह सिर्फ एक अंदाजा है। लेकिन दोनों एक-दूसरे की इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं। पहले नताशा के इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक पांड्या लिखा होता था, लेकिन अब उन्होंने सरनेम हटा दिया है। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में किसी पैपराज़ी की आवाज़ आती है, “नताशा आपकी तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं, आप इस कुछ कहना चाहेंगी?” इस सवाल पर नताशा मुस्कुराती हैं और कहता हैं, “थैंक्यू सो मच. (बहुत शुक्रिया).” इसके बाद वो गाड़ी में बैठती हैं और फिर एक बार शुक्रिया कह कर वहां से निकल जाती हैं।

तमाम अफवाहों के बीच बीते रोज़ हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो अपने बेटे और हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य के साथ दिख रहे हैं। क्रुणाल की इस पोस्ट पर नताशा हार्ट के साथ स्माइली फेस वाला इमोजी शेयर किया है। यानी वो पोस्ट पर खुशी जताती दिख रही हैं। कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के बाज़ार में गर्म है, लेकिन अब तक नताशा या हार्दिक ने सीधे तौर पर तलाक की अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है। हां ये ज़रूर है कि नताशा ने आज सवाल सुनने के बाद भी कुछ नहीं कहा और इग्नोर कर के चलती बनीं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV