---Advertisement---

चुनाव प्रचार थमने के बाद 45 घंटे ध्यान के लिए जायेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कही ये बात।

---Advertisement---

कन्याकुमारी: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम दौर की वोटिंग 1 जून को होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार 30 मई को थमने वाला है। इसी शाम 30 मई को पीएम मोदी कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आने से पहले ही यहां सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उनके इस कार्यक्रम पर कांग्रेस ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम का ये कार्यक्रम आचार संहिता की उल्लंघना है। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने EC में जाने की बात भी कही।

तमिलनाडु में कांग्रेस ने कन्याकुमारी के विवेकानन्द रॉक में पीएम मोदी के ध्यान कार्यक्रम को एक नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए इलेक्शन कमीशन से संपर्क करेगी। साथ ही यह भी बताएगी कि यह आखिरी चरण से एक दिन पहले वोट मांगने का एक और नाटक है। EC के अलावा वे डीजीपी से भी पीएम मोदी के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार करने का भी अनुरोध करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में होंगे। यहां वे 30 मई की शाम से 1 मई की शाम तक रॉक मेमोरियल के उसी पत्थर पर ध्यान लगाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। हालांकि इससे पहले वे 30 मई की सुबह 11 बजे होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV