गुरुग्राम: दिल्ली के नज़दीक गुरुग्राम में एक युवती ने अपने BF विक्की को रोटी पकाने वाले तवे से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला। अब युवती नीतू उर्फ़ निशा अरेस्ट हुई तो मर्डर के पीछे की कहानी सामने आई? उसने कहा 6 साल से विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आजकल वह उसकी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा रोक टोक कर रहा था, मुझे गुस्सा आया और मैंने मार दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने नीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
युवती ने रोटी बनाने वाले तवे से वार कर आशिक को उतारा मौत के घाट, इस तरह हुआ खुलासा।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: