---Advertisement---

मुंह में शिकार को दबाए अचानक पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मियो की गाड़ी के सामने आ गए वनराज।।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: यूपी का प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान दुधवा नेशनल पार्क में बाघ को दीदार के लिए हर वर्ष हजारों सैलानी आते है। उनमें से कई लोगों को वन राज के दर्शन हो जाते है तो कई लोगों को वनराज के दर्शन नही हो पाते और उन्हे निराश को जाना पड़ता है। हम में से बहुत लोगों ने वनराज को फोटो वीडियो व सामने से देखा होगा मगर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। ये तस्वीर उस वक्त की है जब वनराज हिरण का शिकार कर उसे ले जा रहे थे।
हम में से बहुत लोगों ने दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की जिप्सी के आगे तो बाघ कई बार देखा होगा। लेकिन पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों के वाहन के आगे शिकार ले जाते वनराज पहली बार नजर आए।
मामला उस वक्त का है जब वनकर्मी दुधवा के जंगलों में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी के सामने से अचानक बाघ अपने शिकार को मुंह में दबाए जाते हुए दिखे। शिकार ले जाते देख वन कर्मियों ने अपने वाहन को रोक लिया और उस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “मुंह में शिकार को दबाए अचानक पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मियो की गाड़ी के सामने आ गए वनराज।।”

Leave a comment

Live TV