चांदी का भाव: चांदी की कीमत लगातार दूसरे दिन 300 रुपये की बढ़त के साथ शुक्रवार को स्थानीय बाजार में 89,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल कई सप्ताह के निचले स्तर से उबर गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स (जिस बाजार) में सोना हाजिर 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद से छह डॉलर नीचे है। हालांकि, चांदी बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही।
लगातार कीमत बढ़ने से चांदी के भाव पहुंचे आसमान पर, अब इस भाव से मिलेगी चांदी।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: