अब सिपाही पिता करेगा बेटे को सैल्यूट, पहले प्रयास में बेटा बना आईपीएस अधिकारी।

---Advertisement---

लखनऊ: कानपुर में तैनात हेड कॉन्‍स्‍टेबल संजय दुबे के बेटे विशाल ने महज 22 साल की उम्र में 296वीं रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटे के आईपीएस बनने से हेड कॉन्‍स्‍टेबल पिता का सीना गदगद है।
फर्रुखाबाद के नीम करोरी निवासी संजय दुबे कानपुर के बिल्हौर एसीपी कार्यालय में तैनात हैं। संजय दुबे का कहना है कि विशाल बचपन से पढ़ाई में तेज था। विशाल जब 11वीं क्लास में था तो उसने एनडीए की परीक्षा पास कर ली थी। विशाल ने 12वीं की पढ़ाई के दौरान क्लैट और दोबारा एनडीए की परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद आगरा के सेंट जोंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 2022 में स्‍नातक करने के बाद विशाल दिल्‍ली चला गया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गया। बिना कोचिंग किए बेटे ने सेल्‍फ स्‍टडी की और पहले ही प्रयास में 296वीं रैंक लाकर दिखा दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment