लखनऊ। गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने बताया कि, इस प्रतियोगिता के लिये अनुमन्य संवर्ग यथा-शीघ्र पौधा, पेड़ी, सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई (पौधा व पेड़ी) तथा युवा गन्ना किसान संवर्ग (पौधा व पेड़ी) के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 2251 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।
उन्होंने ने बताया कि घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग में कालूराम पुत्र रामनारायण, ग्राम-इदरीशपुर, जोन-खतौली, जिला-मुजपफरनगर ने 2137.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मो. यामीन पुत्र मो. यासीन, ग्राम-सिकन्दरपुर, जोन-टिकौला, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 2128.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रामबीर पुत्र सुरेशपाल सिंह, ग्राम-काकड़ा, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1974.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.51,000 द्वितीय को रु.31,000 तथा तृतीय को रु.21,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
इन गन्ना किसानों ने हासिल किया बड़ा मुकाम, योगी सरकार पुरस्कृत कर देगी ये सम्मान।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: