---Advertisement---

बेटे के आईपीएस बनते ही घर में था खुशी का माहौल मगर उसी आईपीएस बेटे की आई ऐसी खबर की परिवार में छाया मातम।

---Advertisement---

कर्नाटक। एक आईपीएस के घर उस वक्त मातम छा गया जब उनके घर खबर आई की उनके आईपीएस बेटे ने सड़क हादसे अपनी जान गवां दी है। जी हां हासन जिले में एक भीषण सड़क हादसे में अपनी पहली तैनाती पर कार्यभार संभालने जा रहे कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अफसर हर्षवर्धन की मौत हो गई। हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार जिस सरकारी वाहन से आईपीएस हर्षवर्धन जा रहे थे उसका अचानक टायर फट गया जिसके चलते ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और आईपीएस हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई जबकि गाड़ी चालक को मामूली चोट ही लगी। आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आईपीएस हर्षवर्धन को मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर्षवर्धन अंडरट्रेनिंग सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ज्वाइन करने के लिए हासन जा रहे थे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV