रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): तहसील निघासन क्षेत्र की पलिया रोड बौधिया क्रेशर के पास अचानक एक विशालकाय जामुन का पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से स्कूली बस पर सवार बच्चे व ड्राइवर सहित एक राहगीर गंभीर घायल हो गया।
सोमवार की सुबह एडमॉन्टन पब्लिक स्कूल पलिया की बस बम्हनपुर से बच्चों को बैठाकर जा रही थी तभी बौधिया क्रेशर के पास लगा एक विशालकाय जामुन का पेड़ अचानक गिरने लगा। स्कूली बस के ड्राइवर ने काफी बचाव किया मगर बस पेड़ की चपेट में आ गई और पास में लगे एक खंभे से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में ड्राइवर के अलावा तीन स्कूली बच्चे (आराध्या श्रीवास्तव कक्षा 7, भावना श्रीवास्तव कक्षा 6 तथा युवराज श्रीवास्तव कक्षा एक) सवार थे। बच्चों को मामूली चोटें आई है तो बस ड्राइवर प्रमोद कुमार व अपनी दुकान खोल रहा 13 वर्षीय हिमांशु गुप्ता निवासी बौधिया कलां भी पेड़ की चपेट में आ गया जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मझगई थाने की पुलिस ने सभी घायलों को निघासन सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिमांशु गुप्ता व बस ड्राइवर प्रमोद कुमार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अचानक सड़क पर गिरे विशालकाय जामुन के पेड़ की चपेट में आई स्कूली बस, बच्चों सहित ड्राइवर व राहगीर घायल।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: