---Advertisement---

दुधवा नेशनल पार्क प्रशासन के लिए बड़ी खुशखबरी, भ्रमण पर आए पर्यटकों को अब और भी आयेगा आनंद।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। जिले के इंडो नेपाल बोर्डर पर मौजूद विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क जो कि बंगाल टाइगर के नाम से भी प्रसिद्ध है तो वहीं विश्व भर की हिरण की पांच प्रजातियां भी दुधवा में पाई जाती है। जिनकी संख्या में अब इजाफा देखने को मिल रहा है। जिससे पर्यटकों सहित पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रंगराजू टी ने बताया है कि इस बार नए सत्र में दूर दूर से पहुंच रहे पर्यटकों को विश्व भर में एक मात्र दुधवा में ही पाई जाने वाली हिरण की पांच प्रजातियों के दीदार बखूबी हो रहे है। जिसमें हिरण, सांभर, बारह सिंघा, चीतल, पाढा शामिल है। दरअसल दुधवा में पांचों प्रजाति के हिरण के लिए पार्क प्रशासन की और से बेहतर सुविधाएं की गई है। जिसमें हिरण के भोजन की व्यवस्था को लेकर बढ़िया घास उगाई गई है और साथ ही पानी की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। इसके अलावा इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे है और टीमें भी लगाई गई है जिससे इनको किसी तरह कोई नुकसान न होने पाए और ये स्वतंत्र रूप से जंगल में विचरण कर सके।

इस विधायक का अलग ही अंदाज, ऐसा काम किया कि लोग जमकर कर रहे सराहना, वीडियो वायरल।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV