मेरठ। “मां” इस एक शब्द में पूरी दुनिया छुपी होती है और मां बेटे के रिश्ते को सबसे सच्चा माना जाता है। मां हर मुसीबतों को झेल कर अपने बेटे को इस काबिल बनाती है की वो अपने कदमों पर चल सके शायद इसी लिए मां को दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा कहा जाता है। मगर कभी कभी ऐसी घटनाए घटित हो जाती जिसपर विश्वास करना दूभर हो जाता है।
एक ऐसा ही मामला यूपी के जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला खटीकन का है। जहां नसरीन नाम की एक महिला के पति की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके दो बच्चे है जिनमे एक 11 वर्ष का बेटा साहिल व एक बेटी है। पति की मौत के बाद नसरीन के संबंध समीर नाम के शख्स से हो गए। दोनो के संबंध के बारे में नसरीन के बेटे को जानकारी हो गई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। फिर क्या अपने प्यार के बीच पड़ने वाले कांटे को हटाने के लिए नसरीन ने अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया और फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया। मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की तो वह हैरान रह गई।दरअसल नसरीन का बेटा उसके प्यार के बीच में कांटा बन रहा था जिससे उसने अपने प्रेमी समीर के माध्यम से उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस विधायक का अलग ही अंदाज, ऐसा काम किया कि लोग जमकर कर रहे सराहना, वीडियो वायरल।।