---Advertisement---

किसानों के लिए बड़ी आफत, मिजाज ठंडा होने के बाद गर्म बना हुआ मौसम इस फसल के लिए घातक।

---Advertisement---

खेती किसानी। इस समय मौसम के मिजाज कुछ मिल नहीं रहे हैं। मिजाज ठंडा होने के बाद मौसम गर्म ही बना हुआ है। सामान्य न्यूनतम तापमान 13 होना चाहिए, लेकिन मौजूदा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के इर्दगिर्द ही बना हुआ है। ऐसे में गेहूं के बीज की बोआई प्रभावित हो सकती है और उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है।

शिक्षक बनी डीएम ने बच्चों से हल करवाएं सवाल, अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्र पर कर दी ये कार्यवाही।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम वैज्ञानिक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि सामान्य अधिकतम तापमान 30 डिग्री होता है, इस वक्त यह बिल्कुल सही है, लेकिन रात का तापमान बढ़ा होना चिंता कारण है। पिछले साल भी न्यूनतम सामान्य तापमान इन दिनों में 7 डिग्री अधिक था, इससे गेहूं के उत्पादन कम हुआ। मौसम वैज्ञानिक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी का कारण पश्चिमी विछोभ के विस्तार का पैटर्न बदलना बड़ा कारण है। बताया कि कम बारिश, नदियों में कम जल, सूखते तालाब भी ठंड कम होने का कारण हैं।

भाजपा के पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ता को लात मारकर फोटो फ्रेम से किया बाहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV