निघासन, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश शासन की भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं कुठाराघात करने की नीति का अनुपालन सुनिश्चित करने के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में मंगलवार को थाना एन्टी करप्शन/इकाई लखनऊ मण्डल लखनऊ की टीम मुझ ट्रैप टीम प्रभारी/निरीक्षक संध्या सिंह के नेतृत्व में जनपद लखीमपुर खीरी में आयी तथा शिकायतकर्ता संजय तिवारी पुत्र स्व० राज नरायण तिवारी निवासी नगर पंचायत सिंगाही द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर समस्त विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उपभोक्ता प्रमाण पत्र को शासन को प्रेषित करने के संबंध में टास्क फोर्स की रिपोर्ट के बावजूद अनुदान निर्गत कराने के लिए निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करने/कराने संबंधी आख्या देने हेतु आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र श्रीकृष्ण संप्रति राजस्व लेखपाल क्षेत्र सिंगाही तहसील निघासन जनपद लखीमपुर खीरी को 50,000/- (पचास हजार) रुपया उत्कोच लेते हुए उपनिबन्धक कार्यालय निघासन के पास से रंगे हाथों उत्कोच की धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया।
50 हजार की घूस लेते पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: