---Advertisement---

गौतम गंभीर बने भारतीय टीम के नए कोंच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कही ये बात।

---Advertisement---

गौतम गंभीर: T20 World Cup 2024 के बाद भारतीय कोंच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद भारतीय टीम के लिए नए कोंच के लिए निगाहें तलाश में जुटी थी। लोगों की जुबां पर भारतीय टीम के कोंच के लिए कई नामों की चर्चा चल रही थी मगर उन चर्चाओं में सबसे अहम व पहला नाम गौतम गंभीर का लिया जा रहा था। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोंच बनाने पर मोहर लगा दी है। उन्होंने अपने x अकाउंट पर पोस्ट किया है की “यह बेहद खुशी की बात है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में श्री @गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में कठिनाइयों को झेलने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।
#TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। इस नई यात्रा पर निकलने के लिए @BCCI उनका पूरा समर्थन करता है।”
गौतम गंभीर के कोंच बनने से भारतीय टीम को और ऊर्जा मिलेगी। गौतम गंभीर अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज रहे है साथ 2007 व 2011 विश्वकप में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV