---Advertisement---

खराब मौसम में लड़की छत पर बना रही थी वीडियो तभी अचानक गिरी आकाशीय बिजली, देखें वायरल वीडियो।

---Advertisement---

आकाशीय बिजली: बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:-

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो जिसमे एक लड़की खराब मौसम हल्की बारिश में अपनी छत पर इंस्टाग्राम रील बना रही थी। तभी अचानक उसके पड़ोस में ही आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे लड़की डर कर नीचे भाग जाती है। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी की लोग डर गए। वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का है।

ऐसे करें बचाव:-

  • बारिश के दौरान खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं।
  • बिजली से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है एक सुरक्षित, बंद जगह ढूंढना है।
  • वायरिंग और प्लंबिंग वाली किसी बड़ी इमारत, जैसे घर या कार्यालय की इमारत में आप खुद को बचा सकते हैं।
  • बिजली किसी क्षेत्र की सबसे ऊंची जगहों पर गिरती है।
  • बारिश के दौरान पेड़ों पर न चढ़ें और न ही खुली छत पर ही जाएं।
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV