वायरल वीडियो: हमने कई बार अनेकों सड़क हादसे देखे व सुने होंगे। जिसमे अमूमन बड़े वाहनों की गलती सबसे पहले दी जाती है मगर कई बार बड़े वाहनों के ड्राइवरों की सूझबूझ से हादसे टल भी जाते है।
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक युवक स्कूटी से आ रहा होता है की तभी पानी की वजह से उसकी स्कूटी स्लिप होकर गिर जाती है और तभी सामने से बस आ रही होती है यदि बस ड्राइवर जरा सी लापरवाही कर दे तो बस सीधे युवक के ऊपर से होकर निकल जाए मगर बस ड्राइवर की त्वरित सजगता , सावधानी, नियंत्रण और कुशलता के कारण युवक की जान बच गई और बस के सभी यात्री भी सुरक्षित है।
रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।
यह वीडियो 22 जून का है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है मगर अभी तक ये ज्ञात नही हो पाया है की आखिर ये वीडियो किस जगह का है।