---Advertisement---

विशालकाय 5 एस्टेरॉयड आ रहे धरती के काफी करीब, वैज्ञानिकों के अनुसार धरती को हो सकता है नुकसान।।

---Advertisement---

एस्टेरॉयड: पृथ्वी के करीब से एस्टेरॉयड का गुजरना सामान्य बात होती है क्योंकि दोनों के बीच सुरक्षित दूरी रहती है। लेकिन इस सप्ताह पांच एस्टेरॉयड धरती के काफी करीब से गुजरने वाले हैं। इससे धरती को नुकसान भी हो सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसके लिए सतर्क किया था। नासा के अनुसार, धरती की और आ रहे कई एस्टेरॉयड में से प्रत्येक का आकार विमान के आकार जितना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष एजेंसी ने चेताया है कि यदि इनमें से किसी से पृथ्वी की टक्कर हो गई तो तबाही हो सकती है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV