---Advertisement---

TATA ने लांच किया ऐसी इलेक्ट्रानिक कार जिसके फिचर्स देंगे महंगी गाड़ियों को टक्कर, रेट सुनकर चौक जायेंगे।

---Advertisement---

TATA carvo: टाटा के पास वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा ईवी पोर्टफोलियो है। अब कर्व ईवी भी इसमें शामिल हो चुकी है। कर्व ईवी दो बैटरी पैक विकल्प में पेश की गई है। एक 45 केडब्लूएच बैटरी पैक है। जिसकी कंपनी के दावे के मुताबिक 502 किलोमीटर की रेंज है। वहीं, दूसरा 55 केडब्लूएच बैटरी पैक, जो सिंगल चार्ज पर 585 किलोमीटर की रेंज देता है। माना जा रहा है कि रियल वर्ल्ड रेंज क्रमशः 350 किमी और 425 किमी तक होगी। टाटा मोटर्स के अनुसार कर्व ईवी में 5 स्टार बीएनकैप-कैपेबल बॉडी स्ट्रक्चर दिया है, जो शीर्ष के सुरक्षा मानकों के अनुसार है।

क्या है डिजाइन

इसमें पतले एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। 18 इंच अलॉय व्हील खास आकर्षक बनाए गए हैं। डुअल टोन डैशबोर्ड, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, टच और टॉगल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है। इसमें हरमन द्वारा 12.3 इंच फ्लोटिंग सिनेमैटिक टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट भी है। अपने सेगमेंट में इसमें कुछ एकदम पहली बार दिए जा रहे फीचर्स हैं। आर्केड.ईवी ऐप सूट, वी2वी चार्जिंग और वी 2 एल टेक्नोलॉजी, मल्टी- डायल फुल व्यू नेविगेशन और एडवांस्ड व्हीकल अलर्ट सिस्टम (एवीएएस) शामिल हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV