---Advertisement---

सड़कों पर एक बार फिर फर्राटें भरने अपने नए तेवर व अंदाज के साथ लांच हो रही राजदूत बाइक।

---Advertisement---

राजदूत बाइक(rajdoot bike): ये तो हम सभी जानते है की हर चीज का समय होता है और उस समय में सबका अपना अपना रुतबा होता है। इसी तरह कई फैशन समाज में आए और चले गए उनकी जगह पर नए फैशन आए। समय की बात चल रही है तो ऐसे में 80 व 90 के दशक में सड़कों पर फर्राटे भरने वाली राजदूत बाइक(Rajdoot Bike) की बात तो करनी ही चाहिए। जी हां हम उसी राजदूत बाइक की बात कर रहे है जो कभी अमीरों की शान थी। इसे खरीदना सबके बस की बात भी नहीं थी। इस बाइक ने भारत में वो मुकाम हासिल किया था की आज भी इस राजदूत बाइक को भूले नहीं है। ये राजदूत बाइक(Rajdoot Bike) उस जमाने की सबसे शानदार और जानदार बाइक थी लोग इसे खरीदने का सपना देखा करते थे। अपने दमदार इंजन और डिजाइन की वजह से ये भारत में इतना प्रसिद्ध हो गई की ये बाइक लवर्स की पहली पसंद बन चुकी थी। लेकिन समय के साथ साथ नए स्पोर्ट लुक में बाइक आई और धीरे धीरे राजदूत बाइक लोगों की आंखों से ओझल होने लगी। 2005 के बाद ये राजदूत बाइक पूरी तरह से सड़कों पर दिखना बंद हो गई। जिसके स्थान पर कई अन्य बाइक ने लोगों के दिलों पर राज किया।
इस बार राजदूत बाइक को लेकर एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की राजदूत बाइक(Rajdoot Bike) अपने अवतार के साथ एक बार फिर लांच हो रही है। इस बार इसका लुक जरा हटकर बताया जा रहा है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। बात करें इसके इंजन पॉवर की तो यह 175 सीसी से लेकर 370 सीसी इंजन पॉवर के लांच होगी। जिसकी भारतीय बाजार कीमत लगभग एक लाख सत्तर हजार से एक लाख अस्सी हजार तक होने वाली है।
इस राजदूत बाइक में Fully Digital Meter Console, Slipper Clutch, USB Charging Point, Bluetooth कनेक्टिविटी और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV