---Advertisement---

जनसभा को संबोधित कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, वीडियो हो रहा जमकर वायरल।।

---Advertisement---

आगरा: लोकसभा चुनाव के चलते डौकी थाना क्षेत्र में अपने पार्टी प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर सभा में बैठे एक युवक ने पीछे से उठकर आगे आते हुए जूता फेंक दिया।

जूता फेंकते ही सभा में भगदड़ मच गई। पुलिस की मौजूदगी में वहां पर मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। जैसे तैसे पुलिस ने युवक को भींड से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया है। इस पूरे घटना क्रम का किसी वीडियो बना कर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया और देखते ही स्वामी प्रसाद पर युवक द्वारा जूता फेंके जाने का वीडियो वायरल हो गया।

खेल खेल में 10 वर्षीय भाई ने चला दी बहन पर गोली, बहन की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।

स्वामी प्रसाद मौर्य सबसे पहले बसपा पार्टी के नेता थे उसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा और कैबिनेट मंत्री बनाए गए मगर बाद में उन्हें बीजेपी पार्टी भी रास नहीं आई तो उन्होंने सपा का दामन थाम अखिलेश यादव के साथ हो लिए। यहां भी ये ज्यादा दिन टिक नही पाए। फिर उन्होंने स्वयं की राष्ट्रीय शोषित पार्टी बनाई। स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।

अब पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी निजात, यही पराली बनेगी किसानों के आय का साधन।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV