खेल खेल में 10 वर्षीय भाई ने चला दी बहन पर गोली, बहन की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।

---Advertisement---

उन्नाव: कभी कभी कुछ ऐसी घटनाए सुनने को मिलती है जो दिलों को झकझोर कर रख देती है। एक ऐसी ही घटना जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गदनखेड़ा की सामने आई है। जहां रहने वाले भोलेनाथ तिवारी का 10 वर्षीय बेटा सोमनाथ ने खेल खेल में अवैध असलहे से अपनी बड़ी बहन पर गोली दाग दी। गोली पेट के नीचे दाहिने तरफ लगी जिससे बेसुध होकर उसकी बहन जमीन पर गिर गई। फायर की आवाज सुन पड़ोसी जमा हो गए मगर लड़की को अस्पताल ले जाने की हिम्मत नही जुटा सके जबकि बहन के गोली लगने के बाद भाई पड़ोसियों के सामने उसे अस्पताल ले जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा मगर किसी ने एक न सुनी। घटना के वक्त घर के अन्य सभी सदस्य मौसी के घर गए हुए थे। बेटे ने फोन पर उनकी पूरी जानकारी दी। घर पहुंचे लड़की की माता पिता आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार लड़की की मौत अधिक रक्तश्राव के चलते हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर कार्यवाही में जुट गई है। मृतक लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर लड़के के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment