---Advertisement---

अवैध मैजिक वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान, 05 वाहनों को किया सीज।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: यातायात पुलिस द्वारा लखीमपुर से गोला रोड पर चलने वाले अवैध मैजिक वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान जिसमे 08 वाहनों का चालान व 05 वाहनों को सीज कर कुल 1,58,500 रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

विधायक ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कही ऐसी बात की वीडियो हुआ वायरल।

बताते चलें की एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में सुगम व सुरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार यातायात पुलिस द्वारा लखीमपुर शहर क्षेत्र में लखीमपुर से गोला रोड पर चलने वाले अवैध मैजिक वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 08 वाहनों का चालान व 05 वाहनों को सीज कर कुल एक लाख अट्ठावन हजार पाँच सौ रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

एसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए ये दिशा निर्देश।

सभी वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी की जनपद के किसी भी रूट पर अनाधिकृत रूप से मानक के अनुसार अनुपयुक्त वाहनों का संचालन कदापि न किया जाये जिससे सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ दुर्घटना से भी बचाव किया जा सके। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व ओवरस्पीडिंग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

ईद के मौके पर रामलला के मुख्य पुजारी ने अयोध्या भूमि विवाद के पक्षकार के घर पहुंच दिया भाईचारे का संदेश।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV