जालसाज वृद्ध ने फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे के खाते से निकाले रुपए, खुद को बताया आईबी का सिपाही।

---Advertisement---

निघासन(लखीमपुर खीरी): कस्बे की एक बैंक से दूसरे के खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके दो बार में सत्रह हजार रुपए निकाल चुके व्यक्ति को गुरुवार को फिर यही कोशिश करते समय धर दबोचा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुरुवार को उसने खाते से पैंतीस हजार रुपए निकासी का विड्राल भरा था। उसने अभी तक अपना सही नाम व पता नहीं बताया है। उसकी उम्र 75 वर्ष से ऊपर बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर फार्म लुधौरी निवासी जसवंत सिंह का कस्बे की इंडियन बैंक में बचत खाता है। गुरुवार को वह पासबुक अपडेट कराने बैंक गया था। पासबुक प्रिंट कराने पर उसे पता चला।
कि किसी ने उसके खाते से दो बार में सत्रह हजार रुपए निकाल लिए थे। इनमें दो मई को दो हजार और छह मई को पंद्रह हजार रुपए निकाले गए थे। इस बाबत उसने शाखा प्रबंधक विजय चावड़ा से बात करते हुए शिकायत की। इस पर मैनेजर ने इन दोनों तारीखों की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इनमें उनको एक संदिग्ध वृद्ध दिखाई पड़ा। जसवंत सिंह और मैनेजर के बीच यह बातचीत चल ही रही थी, तभी कैशियर नितिन कुमार ने मैनेजर को फिर उसी खाते से पैंतीस हजार रुपए निकासी के लिए वाउचर जमा किए जाने की जानकारी दी। इस पर मैनेजर ने शाखा प्रबंधक ने बैंक का मेन गेट बंद करवाकर सीसीटीवी में दिखे वृद्ध को पहचानकर उसे अपने केबिन में बिठा लिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जालसाज वृद्ध को हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले गई। काफी देर तक पूछने के बावजूद उसने न तो बैंक में अपना सही नाम पता बताया और न देर शाम तक पुलिसकर्मियों के काफी पूछताछ करने पर उनको ही सही जानकारी दी। वह कभी वह खुद को गोला तो कभी भीरा, पलिया आदि जगहों का निवासी और किसी की भी हैंडराइटिंग की हूबहू नकल करने में खुद को माहिर बताता रहा। यही नहीं, उसने अपने को पुलिस के आईबी में कांस्टेबल बताया। उसने खाकी पैंट व पुलिस वाले जूते मोजे पहन रखे थे। कोतवाल एसके मिश्र ने बताया कि वह पुलिस ड्यूटी में बाहर हैं। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment