निघासन खीरी: नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म और शादी की बात कहने पर मारपीट कर धमकाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चार मई को एक गांव की महिला ने निघासन कोतवाली में भीरा कोतवाली के जगदेवपुर गांव निवासी पंकज नामक युवक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि पंकज का महिला के गांव में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। उसने महिला की पंद्रह साल की बेटी को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
कई माह यह सिलसिला चलाने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। किशोरी के शादी करने के लिए जोर देने पर उसने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल सुरेश मिश्र ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर युवक और तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी पंकज को ढखेरवा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।