---Advertisement---

लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े सात लुटेरे, लूट के उपकरण सहित अवैध असलहा कारतूस बरामद।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते सात नफर अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरें लूट करने के उपकरण आलानकब, एक चाबी, दो पेचकस, दो प्लास, एक जोड़ी गल्बस आदि व दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा-कारतूस व एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें की एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार मोहम्मदी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान टीपीआरएस चौराहा से तुरकाटा रोड पर आम के बाग से लूट की योजना बनाते सात नफर अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरें लूट करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV