---Advertisement---

शादी का झांसा देकर युवक ने किया शारीरिक शोषण जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने पिया तेजाब।।

---Advertisement---

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। शहर के एक मोहल्ले में एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर महोलिया निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। परेशान युवती ने तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
ज्ञात हो की मोहल्ले की एक युवती को ग्राम महोलिया निवासी युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर दो सालों तक उसे शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा। जब शादी की बात कही तो मुकर गया। परेशान युवती ने युवक को वीडियो कॉल की और शादी के लिए बात की मगर युवक ने शादी से मना कर दिया। जिससे युवती ने तेजाब पी लिया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के पिता का कहना है कि उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी बल्कि दबाव बनाकर सुलह समझौता लिखा दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV