---Advertisement---

इस वजह के चलते हर ग्राम पंचायत में खरीदी जाएगी व्हील चेयर।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: लोकसभा चुनाव में बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया। धूप व गर्मी को देखते हुए हर मतदान केन्द्र पर पेयजल उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए हर मतदान केन्द्र पर एक व्हीलचेयर या ट्राईसाइकिल की व्यवस्था रहेगी। मैनुअल रूप से चलने वाली इस व्हील चेयर की खरीद हर ग्राम पंचायत में की जाएगी। दिव्यांग कल्याण विभाग के मानकों के अनुसार व्हील चेयर की खरीद का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन सभी ग्राम पंचायतों को दिया है जिनमें मतदान केन्द्र बने हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह ने बताया कि मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्हीलचेयर या ट्राईसाइकिल की खरीद की जाएगी। इसको लेकर ग्राम पंचायतों को आदेश जारी कर दिया गया है। एक मतदान केन्द्र पर एक व्हील चेयर होना जरूरी है। जारी आदेश में कहा गया है कि व्हील चेयर या ट्राईसाइकिल की खरीद सेंट्रलाइज नहीं की जाएगी। दिव्यांग कल्याण विभाग से व्हील चेयर का जो रेट तय है उसी के अनुसार गुणवत्ता परक व्हील चेयर की खरीद की जाए। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर यह व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी। बूथ पर मतदान करने आने वाले दिव्यांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी।
बताते चलें कि जिले की 1165 ग्राम पंचायतों में से करीब 150 ग्राम पंचायतों में व्हील चेयर मौजूद है। अन्य में खरीद करके ग्राम पंचायतों से प्रमाणपत्र मांगा गया है, जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रमाणपत्र भेजा जा सके।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV