हरदोई: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोरों शोरों के साथ जुटे हैं तो वहीं प्रशासनिक अमला भी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तैयारियों में जुटा है। इसी बीच यूपी की हरदोई से एक वीडियो सामने सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें हरदोई एसपी पुलिसकर्मियो को फटकार लगाते दिखाई दे रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया है कि पुलिसकर्मी बस की बजाय अपनी प्राइवेट कार से चुनाव ड्यूटी पर जा रहा था। जिस पर हरदोई एसपी केशव चंद गोस्वामी पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। उन्होंने मौके पर ही पुलिस कर्मियों की क्लास लगा दी। एसपी हरदोई का ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।