---Advertisement---

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के लिए खड़ी हो गई ये बड़ी मुसीबत, क्या जाना होगा पहले पति के पास।

---Advertisement---

नई दिल्ली: सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई सीमा हैदर फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा कस्बे में अपने चार बच्चों के साथ रह रही हैं। भारत आने से पहले सीमा की शादी गुलाम हैदर से हुई थी। गुलाम की याचिका पर ही फैमिली कोर्ट ने सीमा को समन भेजा है। गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है। पहले वह सऊदी अरब में काम कर रहा था।

अपनी इस हरकत की वजह से एक बार फिर चर्चे में आए पूर्व भारतीय कप्तान व मशहूर विकेट कीपर एमएस धोनी।

गुलाम हैदर ने एक भारतीय वकील के जरिए नोएडा की फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें सीमा और सचिन की शादी को चुनौती दी गई है। याचिका में गुलाम हैदर ने अपने बच्चों के धर्मांतरण को भी चुनौती दी है। सीमा हैदर को कहा गया है कि वह 27 मई को अदालत के समक्ष पेश हों। पाकिस्तान में रह रहे गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने दावा किया है कि सीमा ने उनके मुवक्किल से तलाक नहीं लिया है। उनकी सचिन के साथ शादी ही जायज नहीं है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV