महोबा। तहसील महोबा के ग्राम पंचायत मामना मौजा में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की उपस्थिति में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। जिसकी उपज 14 किलो 430 ग्राम प्रति डिसमिल प्राप्त हुई। जिसका औसत एक हेक्टेयर पर 35 कुंटल प्राप्त होगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर शरामानंद मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रमित सचान, अपर सांख्यिकी अधिकारी रोहित गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अच्छे लाल पटेल, लेखपाल अशोक कुमार, ग्राम प्रधान सीताराम अहिरवार, सचिव श्रीमती आरती गुप्ता, सम्बंधित किसान कौशल किशोर, इफको टोकियो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि रवि नागाईच व शिवम तिवारी, शिव प्रसाद राजपूत, रूबी वर्मा,राजू, मनोज कुमार एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।
डीएम की उपस्थिति में कराई गई गेहूं क्रॉप कटिंग तो इतनी मात्रा में प्राप्त हुई उपज।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: