---Advertisement---

लखीमपुर खीरी की इस तहसील में आखिर किसानों को क्यों बनना पड़ रहा है भालू वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील धौरहरा क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक जारी है। भालू का वेश बनाकर किसान बंदरों और मवेशियों से अपनी फसल को बचाने में लगे है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो कि धौरहरा क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक जारी है। बंदरों के आतंक के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इस वजह से किसान बेहद परेशान हैं। हालांकि अब बंदरों को भगाने के लिए किसानों ने अजब गजब तरीका अपनाया है। ये लोग भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में घूम रहे हैं और अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। इससे बंदर फसल से दूर रहते हैं और उन्हें नुकसान नहीं हो पाता। उनका ये तरीका कारगर साबित हो रहा है।
आपको बताते चलें कि धौरहरा क्षेत्र में हजारों की संख्या में बंदर हैं, जो गेहूं, आलू, मिर्ची, केला, सरसों, गन्ना आदि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों को भगाने के लिए किसान कहीं लंगूर तो कहीं भालू का वेश बनाकर खेतों में घूम रहे हैं। किसानों का कहना है कि भालू और लंगूर का वेश देखकर बंदर भाग जाते हैं। फसलों को बचाने के लिए मजबूरन उनको ऐसा करना पड़ रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV