---Advertisement---

इस वजह के चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चलाया कार्यवाही का चाबुक, इन अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र।

---Advertisement---

लखनऊ। अपने शख्त लहजे के लिए जानी जाने वाली वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस कमिश्नर नोएडा लक्ष्मी सिंह ने एक बार फिर कार्यवाही का चाबुक चलाया है। लक्ष्मी सिंह ने कार्यवाही करते हुए डीसीपी ट्रैफिक आईपीएस यमुना प्रसाद को यातायात पुलिस उपायुक्त के कार्यों से मुक्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं डीसीपी ट्रैफिक के पद पर लखन सिंह यादव को तैनात किया है व एसीपी संजीव बिश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित किया गया है। एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कंटेनर में प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने पर पुलिस कमिश्नर नोएडा लक्ष्मी सिंह ने कार्यवाही का चाबुक चलाया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV