वायरल वीडियो। इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और हर इंसान इंटरनेट पर वायरल होना चाहता है। इसी सोशल मीडिया का सहारा लेकर न जाने कितने लोग फर्श से अर्श पर पहुंच गए फिर चाहे वो रानू मंडल हो या फिर बिग बॉस तक का सफर पूरा करने वाली शिवानी कुमारी हो।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग अपनी तरह तरह की क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। दरअसल वीडियो में दिखाया गया है की एक युवक जेल से रिहा होकर बाहर निकलता है और जेल गेट पर ही अधिकारियों व वकीलों के सामने डांस करने लगा तो वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने युवक के डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो यूपी के कन्नौज का बताया जा रहा है और युवक 11 महीने के बाद जेल से बाहर आया था, जिसकी खुशी देखी जा सकती है।