निघासन, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश शासन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण एवं शालापूर्व शिक्षा को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मजबूत किए जाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण के साथ-साथ बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण उपरांत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में अवगत कराया तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ पूजा त्रिपाठी ने पोषण एवं स्वास्थ्य के अन्तर्गत माता एवं नवजात शिशुओं की देखभाल, निरन्तर स्वास्थ्य जांच , गर्भवती महिलाओं एवं शिशु का आहार , शिशु की वृद्धि निगरानी और कुपोषण रोकने के उपाय के विषय में चर्चा की गई। आंगनवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शालापूर्व शिक्षा की आवश्यकता और महत्व , समावेशी शिक्षा और आईसीडीएस विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छह सेवाओं के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया पूरक पोषण,प्री-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा,पोषण एवम् स्वास्थ्य शिक्षा प्रतिरक्षा एवं स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त अन्य विभागो के साथ समन्वय जैसी मुख्य सेवाएं आईसीडीएस द्वारा प्रदान की जा रहीं है। इन छह सेवाओं में से तीन यानी टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं स्वास्थ्य से संबंधित हैं और इन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना के माध्यम से प्रदान किया जाता है। ये सेवाएं आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिका के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर ब्लाक कॉर्डिनेटर इंद्रजीत राठौर ने पोषण ट्रैकर, सैम और मैम बच्चों के प्रबंधन तथा मुख्य सेविका माया देवी टीकाकरण और वी एच एस एन डी सत्र के विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। मुख्य सेविका कृष्णा कुमारी ने विभागीय कार्यों का उचित संचालन करने के विषय में निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर प्रमोद रस्तोगी द्वारा पोषण ट्रैकर के समस्त बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
केंद्र सरकार द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: