रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन, लखीमपुर खीरी। वो कहते है की हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है। कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी तहजीबे तहसील निघासन की कहानी। जहां पर तैनात एसडीएम ने एक अनोखी शुरुआत की है जो जरूरतमंदों के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित हो रही है।
जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में तैनात एसडीएम राजीव निगम ने विक्षुब्ध, गरीब व जरूरतमंदों के लिए तहसील परिसर में एक बड़ा जालीदार बॉक्स रखवाया और वहां पर लिखवाया “सेवार्थ लायें, प्रयोगार्थ ले जाएं” जिसके बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा की यदि आपके घर में कपड़े हो जिसे आप प्रयोग नही कर है उसे आप तहसील में लेकर आयें और यहां पर रखे बॉक्स में उसे रख दें। जिससे जो जरूरतमंद लोग होंगे वो उसे अपने हिसाब से उठाकर प्रयोग कर सकें। फिर क्या ये पहल इतनी कारगर साबित हुई की नित प्रतिदिन लोग कपड़े रख जाते है और जिसे जरूरत होती है वो अपने हिसाब से वहां से कपड़े ले जाता है। एसडीएम राजीव निगम की इस पहल ने क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया और क्षेत्र के लोग उनकी इस पहल की जमकर सराहना करते दिखते है। ठंड का सीजन शुरू हो गया है और यदि ऐसी पहल हर तहसील में शुरू की जाए तो शायद कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान नहीं होगा।
आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।