लखीमपुर खीरी: स्थानीय स्तर पर हॉकी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉकी कैंप में हुआ है। एकेडमी की सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि एकेडमी में लगभग 100 बच्चे हॉकी का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
उन्ही बच्चों में से तीन खिलाड़ी अंशिका श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह चंदेल, रचित कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंप में चयनित हुए। उन्होंने कहा कि यह चयन साबित कर रहा है कि अगर कोई भी कार्य अच्छी नियत और मेहनत से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।