---Advertisement---

सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी ने शुरू की ऐसी पहल की हर तरफ हो रही सराहना।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। बदलते मौसम के चलते अब ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। रात के काले अंधेरे के साथ कोहरे की मोटी परत सड़क पर यातायात को प्रभावित कर रही है। ऐसे हालातों में सड़क पर दुर्घटनाएं न हो जिसके चलते पुलिस ने पहले से लोगों को जागरूक करते हुए अपनी पहल शुरू कर दी है।
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने गुडमॉर्निग अभियान के अंतर्गत बढ़ते कोहरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम के साथ ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। इसे लगाने से रात के कोहरे में जब इस पर जरा सी भी लाइट पड़ती है तो ये काफी दूर से चमकने लगता है। जिससे चालक सतर्क हो जाता है और सड़क दुर्घटनाएं कम होती है। इंस्पेक्टर शिवा जी दुबे की इस पहल की क्षेत्रवासी सराहना कर एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर रहे है।

पिंजरे में कैद हुए बाघ को तीन दिन बाद इस जगह किया जाएगा आजाद, वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने लिए फैसला।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV